जानिये सिद्धार्थ निगम अपने बालों को कैसे हमेशा परफेक्टप रखते हैं

डैशिंग और वाकई हमेशा बन-ठन कर रहने वाले सिद्धार्थ निगम ने जब से डेब्यू किया है, तभी से ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अलादीन के रूप में अपने प्रशंसकों का मन मोहने के बाद सिद्धार्थ निगम अब अपने भाई अभिषेक निगम के साथ सोनी सब के ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में नजर आ रहे हैं। चाहे अलादीन की भूमिका हो या फिर शिवाय का उनका मौजूदा किरदार, सिद्धार्थ निगम ने अपने आकषर्ण और स्टाजइल सेंस, जोकि प्रेरणादायक है, से हमेशा ही अपने फैन्सद को इम्प्रे स किया है। सिद्धार्थ निगम को अपने लुक्सस के साथ एक्स पेरिमेंट करना अच्छाप लगता है। लेकिन वे अपने लुक को सिम्पयल और कंफर्टेबल रखना पसंद करते हैं। सिद्धार्थ निगम यहां पर अपनी हेयरस्टाकइल के बारे में बता रहे हैं। उन्हों ने बताया कि वे अपने बालों की केयर कैसे करते हैं और हेयरस्टाीइल्स के लिये उन्हें कहां से प्रेरणा मिलती है। सोनी सब के ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में शिवाय की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम ने कहा, ”मुझे अपने लुक्स और स्टाकइल्सो के साथ एक्सेपेरिमेंट करना उतना ही पसंद है, जितना कि अपने किरदारों के साथ एक्स पेरिमेंट करना। शिवाय का मेरा किरदार बहुत ही ठेठ किस्मम का है और उसका अपना एक अनूठा आकर्षण है। मुझे लगता है कि शिवाय की तरह ही, हर व्युक्ति का अपना स्टाकइल होता है और यह जानना हर किसी के लिये जरूरी है। मुझे अपने हेयरस्टाहइल्सि के साथ एक्स पेरिमेंट करना अच्छाा लगता है, क्यों कि मुझे लगता है कि यह मेरे अपीयरेंस को पूरी तरह से एक नया रूप मिलता है। अपनी हेयरस्टाेइल के बारे में बताते हुये सिद्धार्थ ने आगे कहा, ”मेरा मौजूदा हेयरस्टालइल ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में शिवाय के मेरे किरदार की जरूरतों के अनुरूप है। इसी तरह, अलादीन के रूप में मेरी भूमिका के समय मुझे थोड़े लंबे बाल रखने की जरूरत थी, जिसे मैं पोनीटेल बनाकर रखता था। इस शो के खत्म होने के बाद, मैं समझ नहीं पा रहा था कि अब कौन सा हेयरस्टा,इल रखूं, लेकिन शुक्र है कि शिवाय का किरदार मिल गया (हंसते हुये)। अपने बालों की देखभाल कैसे करते हैं और हेयरस्टाूइलिंग की बात हो, तो उनके इंसपीरेसंश कौन हैं, इस बारे में पूछे जाने पर, सिद्धार्थ ने कहा, ”मैं अपनी हेयरस्टाोइल्से में हर बारीकी पर बहुत ज्या-दा ध्यातन देता हूं। मुझे हर समय अपने बालों को बिल्कुिल परफेक्टू रखना पसंद है और यह सुनिश्चित करने के लिये, मैं अपने बालों की विशेष रूप से देखभाल करता हूं। मैं शूटिंग खत्मट होने के फौरन बाद अपने बालों को धोता हूं, ताकि बालों में मौजूद गंदगी के साथ-साथ, वे सारे प्रोडक्ट्सफ भी धुल जायें, जो मेरे बालों को स्टारइल करने के लिये इस्ते माल किये गये थे। मैं जायन मलिक और हैरी स्टा्इल्स की हेयरस्टाधइल्स पसंद करता हूं। उनके हेयरस्टाकइल्से वाकई में बेहद स्टादइलिश और ट्रेंड के अनुसार होते हैं। मैं उनकी हेयरस्टासइल्स् पर नजर बनाये रखता हूं, क्योंरकि उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button