पुलिस व वाहन चालकों में बांटे मास्क व सैनिटाइजर
जोधपुर। जोधपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से मंगलवार को दोपहर में नई सडक़ चौराहा पर तैनात पुलिस और वहां से गुजर जा रहे आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। इस दौरान पुलिस ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया।
एसीपी (ट्रैफिक) नरेंद्र कुमार ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से आज नई सडक़ चौराहा पॉइंट पर ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में भी मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। यातायात पुलिस ने आमजन को बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि आमजन के सहयोग से कोरोना को मात दी जा सकती है।
फोटो
पुलिसकर्मियों को पिलाया मिल्करोज कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पिछले लंबे समय से भीषण गर्मी में नाकों व चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भामाशाह व समाजसेवी लगातार ठंडी छाछ, पानी, आइसक्रीम आदि की व्यवस्था कर रहे है। मंगलवार को कुछ समाजसेवियों ने नई सडक़ चौराहा पर तैनात पुलिसकर्मियों को ठंडा मिल्क रोज पिलाया।