युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर। जिले के बाप थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि टेकरा निवासी नखत सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भतीजे देवी सिंह ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण आरंभिक तौर पर सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान रहा होगा। घटना में मर्ग की कार्रवाई की गई है। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।