Trending

ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग ने किया ई-मंथन

सेवा भारती समाचार।

जोधपुर। ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की वार्षिक मीटिंग का आयोजन वर्चुअल किया गया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार ज़ूम के माध्यम से आयोजित मीटिंग का नाम ई- मंथन रखा गया था। ई- मंथन में ऑल इंडिया पारीक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र पारीक, इंदौर एवं राजस्थान मुख्य इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार व्यास बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रदेश कोर कमेटी के पदेन सदस्यों के रूप में राजस्थान के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में कोरोना संक्रमण के भयंकर प्रभाव से स्वर्गवासी हुई पुण्य आत्माओं को यूथ विंग की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों के प्रति सांत्वना प्रदर्शित की। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल पारीक एवं राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र पारीक ने पिछले कुछ दिनों से यूथ विंग द्वारा कोरोना संक्रमण से पीडि़त समाज बंधुओं के लिए हॉस्पिटल बेड, मेडिसिन, ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक संस्थाओं एवं उन संस्थाओं में विभिन्न पदों पर बैठे हम और आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, अत: हमें समाज के एवं अपने आस-पास के लोगों की निरंतर सहायता हेतु सदैव तत्पर रहना है। केंद्रीय नेतृत्व से जो भी आपको सहायता की अपेक्षा होगी, हम उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र पारीक ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में पारीक समाज की सबसे प्राचीन धरोहर राजस्थान के मेड़ता में स्थित श्री पारीक पाठशाला के जीर्णोद्धार के लिए एआईपीएम वाई डब्ल्यू को प्रयासरत रहने हेतु कहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मैं और मेरी समस्त टीम प्रारम्भ से ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में पारीक समाज के लिए निरंतर कार्य कर रहे है लेकिन अभी इस भयावह दौर में स्वास्थ्य का विषय सबसे महत्वपूर्ण बन पड़ा है एवं हमारा प्रयास रहता है कि इस कोरोना की वजह से किसी भी समाज बंधु की जान जाने से बचाई जा सके।
यूथ विंग के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष लवजीत पारीक ने कहा कि राजस्थान के हर क्षेत्र में हमारी प्रदेश टीम एवं जिलों में गठित टीम के सदस्य इस आपदा में हर समय सेवा के लिए तैयार है। उपस्थित सभी सदस्यों ने इन विपरीत परिस्थितियों में यूथ विंग के किये गए कार्यों एवं भविष्य में किये जा सकने वाले कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पारीक जोबनेर ने उपस्थित सभी महानुभावों एवं सदस्यों के कुशल स्वास्थ्य की कामना के साथ विशेष आमंत्रित सदस्यों का आभार जताया। ज़ूम के माध्यम से मंथन हेतु टेक्निकल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने हेतु राकेश पारीक पश्चिम बंगाल का धन्यवाद प्रदान किया गया। मीटिंग में यूथ विंग राजस्थान के पदाधिकारियों में प्रतीक पारीक नागौर, राजू पारीक बीकानेर, राहुल पारीक चूरू, विनीत पारीक बीकानेर, महेंद्र पारीक जालिया, दिनेश पारीक बाड़मेर, सुमित पारीक सीकर, ज्ञानेश्वर व्यास केकड़ी, मनोज पारीक जयपुर, कन्हैयालाल पारीक सुरतगढ़, श्रवण पारीक गंगानगर, गिरिराज पारीक नागौर, गिरिराज पारीक परबतसर, प्रमोद पारीक पाली, पवन जोशी छोटी खाटू, यश पारीक जोधपुर, यश पारीक भीलवाड़ा, महेश पारीक बीकानेर, विशाल पारीक ब्यावर, तरुण पारीक बाड़मेर, अक्षय पारीक कुचामन, विनोद पारीक भरतपुर, डॉ.रवीन्द्र पुरोहित जोधपुर, संदीप पारीक सीकर, विकास पारीक कठौती, सत्येंद्र पारीक टोंक, योगेश पारीक कोटा, उमंग पारीक नोखा, नितेश पारीक कोटा, जय जोशी भीलवाड़ा, जितेंद्र पारीक मेलावास, पवन व्यास मनाना, सचिन पारीक मेड़ता एवं ऋतुराज पारीक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button