15 दिन में गंगाणी गांव को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। जि़ले की बावड़ी पंचायत समिति स्थित गांव गंगाणी के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड कोर कमेटी की बैठक में अपने गांव को आगामी पंद्रह दिनों में कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया। ग्रामवासियों के इस संकल्प और सरपंच भंवरलाल भादू के विशेष प्रयासों को देखते हुए एसीपी राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर भी इस बैठक में सम्मिलित हुए।
कोर कमेटी अध्यक्ष पीईईओ कमलेश तिवारी ने बताया कि लगभग दस हज़ार आबादी वाली इस पंचायत में वर्तमान में कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। कोर कमेटी सदस्य एएनएम और बीएलओ इन सभी होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी रख रहे हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत के सभी घरों का डोर-टू-डोर मेडिकल सर्वे भी चल रहा है। इसके अंतर्गत एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आईएलआई लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें उसी समय मेडिकल किट वितरण किया जा रहा है, जिसमें आवश्यक उपयोगी दवाएं हैं। निरंतर चलने वाले इस सर्वे के पहले चरण में कुल 1355 घरों का सर्वे किया गया जिनमें 111 आईएलआई लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें मेडिकल किट वितरित किए गए। दूसरे चरण में अब तक 1300 घरों का सर्वे हो चुका है जिनमें 58 आईएलआई लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें मेडिकल किट वितरित करने का काम हो चुका है। अब तक हुए टीकाकरण में 45 एवं उससे अधिक आयु वर्ग में 1306 व्यक्तियों को टीके का पहला डोज लग चुका है। 76 व्यक्तियों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं। कोरोना की इस दूसरी लहर में दो बार ग्राम पंचायत में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना जांच हेतु सेंपलिंग भी की गई।