पुलिस मित्रों को मेडिकल किट का वितरण
– दवाईवाला डॉट कॉम द्वारा मेडिकल किट वितरण किया
जोधपुर। सूर्यनगरी की समाजसेवी संस्था दवाई वाला डॉट कॉम की ओर शनिवार को पुलिस नाकों पर जाकर पुलिस मित्रों व आमजन, जरूरतमंद लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया गया।
दवाईवाला डॉट कॉम संस्था के संचालक मेहबूब अली ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मित्र 24 घन्टे मुस्तैद रहकर अपना फर्ज निभा रहे है साथ ही जनता को घरों में रहने के लिए जाग्रत कर रहे है। संस्था ने पुलिसकर्मियों व आमजन एवं जरूरतमंदों लोगों को मास्क व सैनेटाइजर व मेडिकल किट नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान दवाईवाला डॉट कॉम के सभी सदस्य महबूब अली, शाहरुख खान, सलमान मोदी, मोईन, कासिम भाई, अय्युब खान आदि ने सहयोग प्रदान किया।