पेयजल आपूर्ति में सुधार को लेकर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

  •  टैंकरों की संख्या में होंगी बढ़ोतरी, दिए दिशा निर्देश

सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में सुधार हेतु टैंकरो की संख्या बढाकर अगले सप्ताह तक 135 की जायेगी। इसके साथ ही 27 नये ट्यूबवेल खोदे जायेगे, 40 हैण्डपम्प खोदे जायेगे। विधायक संयम लोढा ने सर्किट हाउस में जलदाय अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अधिशाषी अभियंता गोविन्द माथुर ने बताया कि शिवगंज तहसील के आल्पा, गोला, अंदौर, सगालिया, अरठवाडा, बडगांव, देवली, बागसीन, भेव, मोछाल, ध्रुबाना, गोडाना, जेतपुरा, वेरारामपुरा, सुरजपुरा, झाडोली, तलेटा, पुराना जोगापुरा, नया जोगापुरा, राजपा की ढाणी, वाडका, पुराना जोयला, नया जोयला, कालन्द्री, बडावेरा, देवो का वेरा, कैलाशनगर, केसरपुरा, खेजडिया, मनादर, कलराई ढाणी, ढण्ड की ढाणी, देवनगर, मोरली, सरदारपुर, बारेवडा, नयाखेडा, नारादरा, सवली, लोटीवाडा बडा, लोटीवाडा छोटा, भीलो का गोलिया, मांडाणी, रबारियो का गोलिया, अखापुरा खारल, सेऊडा, पालडी, वेराविलपुर, पोसालिया, रोवाडा, लकमावा, छोटा गोलिया, रूखाडा, खन्दरा, उथमण, ऐवडी, नये टैंकरो की संख्या बढाकर 105 की जायेगी, अभी 28 टैंकर चल रहे है। उन्होने बताया कि सिरोही तहसील के जावाल, पाडीव, उड,मण्डवारिया, बरलूट, कालन्द्री, चडुआल, नून, वेलांगरी, बग, गोईली, डोडूआ, उटाखेडा, आमली में 35 टैंकर शुरू किये जायेगे। आवश्यकता होने पर अन्य स्थानो पर भी टैंकर शुरू किये जा सकेंगे। लोढा ने पूर्व से स्वीकृत 17 ट्यूबवेल तुरन्त खुदवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा की पालना में 10 नये ट्यूबवेल 40 नये हैण्डपम्प खोदने के प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिये। सिरोही नगर में सिवरेज कार्य के कारण कई स्थानो पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के संबंध में लोढा ने कहा कि वे जिला कलेक्टर के साथ आर.यू.आई.डी.पी. के अधिकारियों के साथ शीघ्र ही नगर का दौरा कर मौके पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेगे। बैठक में अधीक्षण अभियंता गोविन्दनारायण माथुर, सहायक अभियंता रामप्रताप मालप, अंजु चैहान, सहायक अभियंता शिवगंज, सत्यवीर सुरेला कनिष्ठ अभियंता सिरोही शहर, ओमप्रकाश बैरवा कनिष्ठ अभियंता कालन्द्री, छत्तरसिंह कनिष्ठ अभियंता शिवगंज (पालडी) आदि मौजूद थे।

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button