केंद्रीय हिस्सा कम करने से अनेक योजनाएं बन्द हुई : लोढा

सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहा कि केंद की भाजपा सरकार ने जल प्रदाय, सिंचाई एव कृषि योजनाओं के लिये ज्यादातर मामलों में केन्द्र व राज्य का अंश 90- 10 से घटाकर 60-40 कर दिया है इससे राज्यो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जल संघरण की तो अनेक स्वीकृत योजनाएं केंद्र के द्वारा पूर्व से तय 90 फीसदी हिस्सा जारी नही करने के कारण योजनायें शुरू ही नही हो पायी इससे राज्यो के हितों पर कुठाराघात हुआ है और हमारा संविधान प्रदत्त संघीय ढांचा कमजोर हुआ हैं। इससे पहले कभी भी केंद्र राज्य सम्बन्धो में ऐसा रूखापन नही आया। लोढा सिन्दरथ में घर घर नल कनेक्शन के पायलट प्रोजेक्ट एवं परिवार कल्याण केंद्र के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
लोढा ने कहा कि भाजपा ने काले धन के बल पर अनेक राज्यो में विधायक खरीदकर अन्य दलों की सरकारे गिरा दी लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजातशत्रु निकले। उन्होंने न केवल अपनी सरकार बचाई, परिवार जनों एव नजदीकी लोगो पर किये गये आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई तक के दुरुपयोग को सहन किया और आज भी भीतर और बाहर के सभी षडयंत्रो का जीवटकता से मुकाबला कर रहे है ऐसे में हर प्रदेशवासी का यह फर्ज बन जाता है कि वे अशोक गहलोत का साथ दे।
उन्होंने कहां की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिये अनुपम सौगात है। उन्होंने कहां की 1 रुपए व 2 रुपए किलो गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों का तो स्वतः बीमा योजना हो जाएगा लेकिन इनसे बाहर रहे लोगो को 850 रुपये भरकर 5 लाख रुपये का बीमा हासिल करना होगा। सिरोही जिले में ऐसे करीब 83 हजार परिवार है जिन्हें 850 रुपये भरकर अपना बीमा करवाना है। यदि हमने इस माह में 850 नही भरे और अगले माह भरे तो बीमे का लाभ 3 माह बाद प्राप्त होगा। अतः सभी नागरिकों से अपील है कि इसी माह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ जाए। इससे पूर्व लोढा ने बटन दबाकर पेयजल योजना एवं फीता काटकर कल्याण केंद्र का उद्धघाटन किया। सरपंच शिवराज सिंह ने स्वागत भाषण दिया एव उप सरपंच रतन सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता गोविंद माथुर, सहायक अभियंता अरविंद मालव, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विवेक कुमार, प्रधानाचार्य नंदिता माथुर, बलॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा, मोतीराम भोपा जी, गोगाजी पुजारी जगदीश देवासी, पूर्व सरपंच बबिता गर्ग एव ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button