युवा एकता कौमी वराल पक्षियों के लिए परिडे लगाये
सिरोही। ग्राम पंचायत डोडुआ ,के गाव वराल के वार्ड पंच और समाज सेवी भामाशाह अरविंद सिंह चारण ने,ग्रुप के युवा,साथियों के साथ मिलकर पक्षियों के लिए परिडे लगाये गये गाव वराल मै बायोसा मंन्दिर बस स्टेंड और हर घर जाकर मातृ शक्ति के महिलाओं को नियमित परिडे माली पानी डालने का सपथ भी दिलाई धर्म करना ही मानवता का रुप है । सभी युवा भाई का हमेशा योगदान रहता है । साथ मै कैलाश माली, मुकेश राणा, भरत माली, गोविंद माली ,हिम्मत माली,जेपाराम माली,दिलीप चौधरी तंवरी उपस्थित रहे।