अंबेडकर जयंती पर 501 गौरैया हाऊस तथा जल पात्र लगाएं
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन तथा एनपीपी सेवा ट्रस्ट ने नव वर्ष प्रतिपदा तथा अंबेडकर जयंती के पावन पर्व पर 501 गौरैया उस तथा जल पात्र लगाएं। विश्व विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा देवड़ा तथा प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव के मार्गदर्शन में सिरोही जिले की पांच तहसीलों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से 501 गौरैया उस तथा जल तथा चुग्गा पात्र लगाए गए। इस कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिला सचिव श्रीमती इंदिरा खत्री गाइडर,संयुक्त सचिव सविता कुमारी गर्ग, भारती कंवर चैहान, भरत कुमार प्रजापति तथा भारत अमृत महोत्सव के तहत गाइड की बालिकाओं तथा एनएसएस की सेविकाओं की पूरी टीम का सहयोग मिल रहा है। भारत स्काउट गाइड के जिला कार्यालय सिरोही पर गाइड की बालिकाओं ने गौरैया हाउस तथा जल व चुग्गा पात्र लगाएं। इस कार्यक्रम में स्काउट के सीओ नरेंद्र कुमार खोरवाल, गाइडर श्रीमती इंदिरा खत्री, पर्यावरण प्रेमी गोपाल सिंह राव, वरिष्ठ अध्यापिका दया दवे तथा गाइड की बालिकाओं में सहयोग किया।इसी तरह भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारत विकास परिषद, पिण्डवाडा’ द्वारा सिरोही रोड बस स्टेशन, हॉस्पिटल चैराहा ,रेल्वे स्टेशन व वोलकेम इंडस्ट्रीज के बाहर नव वर्ष पर शुभकामना संदेश व कोरोना जागरुकता के लिए बैनर लगाए तथा पक्षियों के लिए राउमावि झाडोली के प्रांगण मे 21 परिडे लगाए। राष्ट्रवादी संगठनों ने शुभ कामना सन्देश भेजकर शुभकामनाएं दी ।भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी जिला महामंत्री सुरेश कुमार प्रजापत वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव तथा राष्ट्रवादी संगठन के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सिरोही रोड कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष जगदीश तिवारी, सचिव विजय प्रकाश गौतम, सदस्य भूरसिह मीणा, डाक्टर रमेश खंडेलवाल, गोविंद सिंह चैधरी, सेवा प्रकल्प प्रभारी व भेरा राम प्रजापत उपस्थित रहे।