सभी मिलकर सिरोही को निरक्षरता से मुक्त करने का ले संकल्प: विधायक संयम लोढा
- पालडी एम में विद्यालय विस्तार भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित
सिरोही। (जयन्तिलाल दाणा)। सिरोही को निरक्षरता से मुक्त करने का संकल्प करे। इच वन टीच वन के लक्षण के साथ आगे बढे, ताकि जिले का हर नागरिक साक्षर हो सके। इसके लिए जिस भी तरह के संसाधनो की आवश्यकता हो उसकी पूर्ति की जाएगी। यह उद्बोधन विधायक संयम लोढा ने पालडीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विस्तार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहां कि हम सभी को मिलकर प्रयास करके जिले से निरक्षता के अभिशाप को दूर करना है। विधायक संयम लोढा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहां कि सभी अन्य गतिविधियों में भी रूचि रखकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे। आपके अंदर छुपी प्रतिभा को हम सब मिलकर एक प्लेटफोर्म देंगे। उन्होंने कहां कि उगते हुए सुरज की रोशनी को देखो, खिलते हुए फूल को देखो, प्रकृति से जुडना चाहिए, आप सभी उससे जुडोगे तो उसका महत्व समझोगे। उन्होने कहां कि इतिहास साक्षी है, एक साधारण चरवाह को चाणक्य ने चंद्रगुप्त बना दिया। विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास में सभी गुण होने अति आवश्यक है। विधायक संयम लोढा ने कहां कि आज के समय में हर वर्ग में लडकियां आगे है। आज देश नही दुनिया में ऐसा कोई काम नही है जो लडकियां नही कर सकती है। बालिका को शिक्षा देना अधिक आवश्यक है, बालिका ही आगे बढकर दो परिवार को शिक्षित करती है। आपके सिरोही क्षेत्र में कई विकास के कार्य करावे और भी आगे कार्य करवायेंगे। इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने पालडी एम उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियो के खेल खेलने के लिए टेबल टेनिस का टेबल स्वीकृत किया। इस अवसर पर पालडी एम सरपंच हेमलता माली, उप सरपंच संतोष देवासी, पूर्व सरपंच ईष्वर सिंह, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीणा, कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रताप माली,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल मीणा, बागसीन सरपंच पूरण सिंह, मोरली सरपंच शंकर प्रजापत मौजूद रहे।
75 लाख की सडक स्वीकृत
विधायक संयम लोढा ने पालडी एम उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय विस्तार भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों व सरपंच की मांग पर पालडीएम से गंकेश्वर महादेव प्रसिद्व तीर्थ धाम तक 75 लाख की सडक स्वीकृत की। इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने बालिका शिक्षा के सुदृढीकरण के लिए 5 लाख रुपए विधायक कोष से स्वीकृत किये।