पटवारियों की हड़ताल से आम जनता व किसान परेशान: बावली
सिरोही। (जयन्तिलाल दाणा)। पटवारियों की हडताल से आमजन के साथ किसानों को रही परेशानी को लेकर भाजपा नेता मांगूसिंह बावली ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मन की बात भाजपा जिला संयोजक मांगूसिंह बावली ने बताया की पूरे सिरोही जिले में पटवारियों के लगभग 189 पद है, जबकि पूरे जिले में पटवारी मात्र 66 ही होने के कारण लगभग 123 पद रिक्त है और एक पटवारी के पास लगभग 3 से 4 पटवार केंद्रों का अतिरिक्त कार्यभार है। लेकिन वर्तमान में पटवारियों एवं राज्य सरकार के बीच समन्वय नहीं होने के कारण पटवारियों ने यह निर्णय लेते हुए हड़ताल की है कि प्रसाशन द्वारा जिस मुख्य पटवार केंद्र का पदभार सौंपा गया है उसी पटवार केंद्र पर सेवाएं देंगे, बल्कि अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सौंपे गए पटवार केंद्रों पर सेवाएं नहीं देंगे। जबकि पटवारियों की इस तत्कालीन हड़ताल के कारण जिले के लगभग 123 पटवार केंद्रों की आम जनता और विशेषकर किसान तो बहुत परेशान है। आखिर 123 पटवार केंद्रों की आम जनता का क्या दोष है जो आज इतनी बड़ी परेशानी से झूझना पड़ रहा है। वहीं मांगूसिंह बावली ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में लगे है तो सिरोही के स्थानीय कांग्रेस समर्थित निर्दलीय नेता आम जनता की चिंता छोड़ पद पाने की लालचा में व्यस्त है। भाजपा नेता मांगूसिंह बावली ने ज्ञापन के माध्यम से आगाह किया कि अगर समय रहते इस समस्या का निवारण नहीं हुआ तो जनता विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरजीराम चैधरी, अधिवक्ता मनोज रावल, भुरमल राजपुरोहित, कैलास कुमार, बलवंत मेघवाल आदि उपस्थित थे।