हज हाउस के पास इन्दिरा गाँधी रसोई का भव्य शुभारम्भ
- मुख्य अतिथि विधायिका मनीषा पंवार व विशिष्ठ अतिथि महापौर कुन्ती परिहार ने किया शुभारम्भ
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हज हाउस के पास, पुराना स्टेडियम पुलिस चौकी के सामने इन्दिरा गाँधी रसोई का भव्य शुभारम्भ विधायिक मनीषा पंवार व महापौर कुन्ती परिहार, उपमहापौर करीम जानी द्वारा किया गया।
अब्दुल रहीम साँखला ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू कि गई ‘कोई भूखा न सोए’ अभियान के तहत शुक्रवार सुबह 10 बजे हज हाउस के पास, पुराना स्टेडियम पुलिस चौकी के सामने इन्दिरा गाँधी रसोई का भव्य शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि इस शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा, विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर द्वारा इंदिरा रसोई योजना का भव्य शुभारम्भ किया गया।
विधायिका मनीषा पंवार ने कहा कि इन्दिरा गाँधी रसोई योजना के द्वारा अच्छा व पौष्टिक भोजन मिलेगा। इस अवसर पर छोटू उस्ताद, लियाकत अली रंगरेज, इकबाल बैंड बॉक्स, हाजी हमीम बक्ष, सलीम साहब, मोहम्मद फिरोज फेम, इश्तियाक अली, अब्दुल कय्यूम लोदी, पार्षद इरफान बेली, अतीक सिद्दीकी, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद अब्दुल जावेद, आबिद हुसैन रहमानी, रियाज मुल्लाजी, फिरोज खान , भूरजी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।