जेएनवीयू ओर हार्टफुलनेस एजूकेशन ट्रस्ट में एमओयू
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने आनन्दम् कोर्स के तहत वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट से एमओयू किया। एमओयू पर जेएनवीयू कुलपति प्रो प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी और ट्रस्ट की तरफ से प्रो. विमला शेरॉन ने हस्ताक्षर किए।
आनन्दम् कोर्स कमेटी की समन्वयक प्रो. विमला शेरॉन ने बताया कि युवा वर्ग में जीवन जीने की कला, योग द्वारा स्वास्थ्य, मूल्य आधारित शिक्षा इत्यादि विषयों पर विद्यार्थीयों को लाभान्वित करने के लिए एमओयू किया गया है। हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट विश्वव्यापक स्तर पर 106 देशों में कार्यरत है जो की विश्वविद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थियों को ध्यान के माध्यम से एक सन्तुलित और एक पूर्ण उद्देश्य के साथ जीवन का विकास सिखाता है। साथ ही पूर्णत: परिपूर्णता को प्राप्त होता है। इस अवसर पर आनन्दम् कोर्स कमेंटी के सदस्य प्रो. प्रवीण गहलोत, डॉ. नीलम कलां, डॉ. हेमलता जोशी, खनन अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामप्रकाश चौधरी उपस्थित थे जबकि हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से केन्द्र प्रभारी दीपक कलवानी, उषा कलवानी, दीपक माथुर, महेश रितेश्वर मोजूद थे।