स्काउट गाइड मुख्यालय को 300 मास्क भेंट किए
जोधपुर। स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपने दायित्व की पालना एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय संघ ओसियां के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरड़ों का बास की स्काउट गाइड द्वारा जन सहयोग से 300 मास्क प्राप्त कर स्काउट गाइड मुख्यालय जोधपुर को भेंट किए गए।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी व सीओ गाइड सुयश लोढ़ा को यह मास्क भेंट करते हुए ओसियां संघ प्रभारी सहायक जिला आयुक्त व प्रधानाचार्य देवी बिजानी ने निवेदन किया कि स्काउट गाइड के सेवाभाव के क्रम में ये मास्क कच्ची बस्तियों में तथा सफाईकर्मियों आदि में वितरित किए जाएं। सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने कहा कि स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य यही है की सेवा भाव से कार्य किया जाए। सीओ गाइड सुयश लोढ़ा ने स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।