रावजी की गेर के रूट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जोधपुर। होली के अवसर पर निकलने वाली ऐतिहासिक रावजी की गेर के रूट की व्यवस्थाओं का जायजा लेने को लेकर जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी के साथ महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महापौर कुन्ती परिहार व राजेंद्र सिंह सोलकी ने मंडावता बेरा, खोखरिया बेरा, फूलबाग, आमली बेरा, लाला बेरा और मंडोर गार्डन का दौरा किया। इस दौरान जहां कहीं भी सडक़ के रिपेयरिंग कार्य की आवश्यकता थी वहां सडक़ के रिपेयरिंग कार्य होली से पूर्व करने के निर्देश दिए गए, वही रास्ते में सीवरेज की समस्या के समाधान करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अलावा जेडीए, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, डिस्कॉम के अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर ने रास्ते में ढीले तारों को सही करने, गेैर के दौरान रोड लाइट की व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह, एसई पीएस तंवर, पार्षद मुकेश गहलोत, मयंक देवड़ा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
निरीक्षण के बाद जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी व महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार मंडोर गार्डन पहुंची जहां जेडीए पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। महापौर ने अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही कार्य की गुणवत्ता को भी समय-समय पर जांचने के निर्देश दिए।