जोधपुर में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के संबंध में की चर्चा
जोधपुर। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मुलाकात कर केन्द्रीय बजट में घोषित टेक्सटाईल पार्क की स्थापना जोधपुर में करने की पुरजोर पैरवी की। उन्होंने जोधपुर में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के संबंध में की चर्चा की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जोधपुर के आसपास के औद्योगिक शहर पाली व बालोतरा में संचालित हो रहे कपड़ा/टेक्सटाइल उद्योग का केन्द्र है एवं टेक्सटाइल पार्क के लिए पर्याप्त भूमि एवं पानी उपलब्ध है। टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जोधपुर में होने से व्यापारियों को दिल्ली मुम्बई कोरिडोर का फायदा मिलेगा एवं यहां के उद्यमियों एवं व्यापारियों को गुजरात, महाराष्ट्र, उतर प्रदेष, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली इत्यादि राज्यों से सीधे व्यवसायिक सम्पर्क जुडेंगे। जोधपुर व आसपास के जिलों में कपड़ा उद्योग के कुशल, अद्र्धकुशल कामगार भी उपलब्ध है। तकनिकी शिक्षा का भी जोधपुर हब है, इसका फायदा भी यहां के युवाओं, बेरोजगारों सहित उद्यमियों को मिलेगा।
उन्होंने जोधपुर जिले के बोरानाडा में रिको द्वारा अवाप्त की गई भूमि को भी औद्योगिक विकास के लिए शीघ्र विकसित करते हुए उद्यमियों को सरल प्रक्रिया के तहत औद्योगिक भुखण्ड उपलब्ध कराये जाने एवं तिंवरी के औद्योगिक क्षेत्र में भी मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर इसका भी शीघ्र आबंटन प्रारम्भ करने की मांग की। नगर निगम उत्तर व दक्षिण के कार्य व आय को समान रूप से बांटने व दोनों निगमों में आपसी सामन्जस्य स्थापित करने की दिशा में भी राज्य सरकार की ओर से जल्द ही कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए मांग की है कि जोधपुर शहर में निरन्तर बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए दोनों नगर निगमों में पर्याप्त संसाधन व मेन पावर को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने सुझाए गए बिन्दूओं पर गंभीरता से सकारात्मक सोच के साथ कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।