मुस्लिम क्रिकेट टूनामेन्ट में क्रिकेट टीमों का शानदार प्रदर्शन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अंजुमन कौम शेख सय्यद मुग़ल पठान जिला समिति के तत्वाधान से ऑल मुस्लिम क्रिकेट टूनामेंट शुक्रवार को शानदान क्रिकेट मैच खेले गए जिसमें तीन मैच खेले गए, सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष हाजी कयूम लोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजुमन कौम शेख सय्यद मुग़ल पठान जिला समिति के तत्वाधान से ऑल मुस्लिम क्रिकेट टूनामेंट शुक्रवार को पहला मैच गौरी मेटल और मनोहर अचार के बिच खेला गया। जिसमे गोरी मेटल ने शानदान प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच न्यू इलेवन व वलासिक फर्नीचर के बीच खेला गया। जिसमेें क्लासिक फर्नीचर ने जीत दर्ज वहीं तीसरा मैच कादरी बैंगल्स व शाइन स्टार के बीच खेला गया जिसमे कादरी बैंगल्स ने जीत दर्ज की। वहीं खिलाडिय़ों ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
अब्दुल रहीम शेख ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग रहा एवं आमीन खान लारा, जफऱ हुसैन ठेकेदार,अब्दुल वाहब पठान, नेक मोहम्मद, सलीम खान, डॉ. मो. इमरान, पार्षद असलम खान मौजूद रहे।