ब्लु स्टार कम्पनी की वर्कशॉप में टेक्नीशियनों को नई टेक्नोलोजी के बारे में जानकारी दी
- एयर कण्डीशनर की ‘ट्रेनिंग ऑन व्हील्स’ वर्कशॉप आयोजित
जोधपुर। ब्लु स्टार कम्पनी की ओर से ‘ट्रेनिंग ऑन व्हील्स’ वर्कशॉप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह वर्कशॉप जोधपुर संभाग के ब्लु स्टार के अधिकृत सर्विस सेन्टर इकोनोमिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डिशनिंग वर्क्स में आयोजित किया गया। इस वर्कशॉप में टेक्नीशियनों को एयर कण्डीशनर की रिपेयर व सर्विस के बारे में बताया। इकोनोमिक रेफ्रिजरेशन के मोहम्मद साजिद ने बताया कि इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में जोधपुर के कई टेक्नीशियनों ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग में एयर कण्डीशनर की नई टेक्नोलोजी, एसी की पीसीबी रिपेयरिंग, फॉल्ट फाइंडिंग, गैस चार्जिंग और एयर कण्डीशनर की इंस्टॉलेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस ट्रेनिंग को ब्लु स्टार कम्पनी के नेशनल ट्रेनर अनिल कुमार तिवारी ने एयर कण्डीशनर की सर्विस के बारे में प्रोजेक्टर पर तथा प्रेक्टीकल कर बहुत ही बारीकी से विस्तारपूर्वक समझाया, जिससे टेक्नीशियन कुशलतापूर्वक रिपेयरिंग कर सके एवं ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे सके।
इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में जयपुर से ब्लु स्टार के एएसएम सुमित त्यागी और अनुपम एजेंसी जोधपुर के निदेशक शैलेश सिंघवी ने भाग लिया और कम्पनी की सभी महत्वपूर्ण स्कीम के बारे में समझाया। शैलेश सिंघवी ने सभी मेहमानों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इकोनोमिक रेफ्रिजरेशन के मोहम्मद साजिद ने सभी टेक्नीशियनों और ब्लु स्टार टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।