मणिकर्णिका लॉयंस वूमेन क्रिकेट टीम के बैनर का विमोचन
जोधपुर। लॉयंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233ई -2 द्वारा उदयपुर में आगामी 2 मार्च को होने वाली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जोधपुर की महिला टीम मणिकर्णिका लॉयंस वूमेन क्रिकेट टीम के बैनर का विमोचन किया गया।
विमोचन लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के सलाहकार आरके ओझा, संभागीय अध्यक्ष लायन अरुणा चौधरी, संभागीय अध्यक्ष गोविंद राम सांखला, संभागीय अध्यक्ष ज्ञान ज्योति गुप्ता द्वारा किया गया। सभी पदाधिकारियों ने मणिकर्णिका टीम को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि जोधपुर की मणिकर्णिका महिला क्रिकेट टीम पिछले 2 सालों से उदयपुर की मेजबान टीम को हराकर विजेता बनी हुई है। इस टीम के गाइडेंस पूर्व प्रांत पाल डॉक्टर दलपत चौधरी है। इन्हीं के सानिध्य में टीम अभ्यासरत है। टीम में कैप्टन प्रियंका सिंह चौहान, वाइस कैप्टन सरोज श्रीवास्तव, मैनेजर नीतू विधानी, मैनेजर सरिता सुराणा, नीता जैन, कुसुमलता परिहार, देविका चौधरी, दुर्गा चौधरी, संतोष चौधरी, कुसुम लता राठौड़, अरुणा पटेल, पल्लवी चौधरी, जया सोलंकी, रोमा चौधरी, निशा शर्मा, पूजा गिरिया है।