सामूहिक विवाह सम्मेलन के बैनर का विमोचन
जोधपुर। मारवाड़ कुमार (प्रजापति) समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष दशरथ कुमार कवाडिय़ा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों हेतु बैनर का विमोचन जूना रामद्वारा के महंत अमृताराम महाराज के साथ कालूराम कारवाल, लालचंद संखवाया, केशव कुमार कवाडिय़ा, बाबूलाल भाणा, सूरज प्रकाश भोभरिया, मुन्नाराम मोरवाल, श्रीयादे जयंती के अध्यक्ष विनोद एणिया, कानाराम जेठीवाल, संतोष भोभरिया, विष्णु प्रकाश घोड़ेला, नवरत्न जलवाणिया आदि ने किया। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए श्रीयादे माता मंदिर हनुमानजी की भाकरी नई सडक़ पर मुख्य कार्यालय में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 50 गज का प्लॉट, सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, घरेलू उपयोगी सामग्री सहित कई उपहार भेंट दिए जाएंगे।