अधिनस्थ कार्मिकों के विभिन्न पत्रों की प्राप्ति रसीद देने के सीडीईओ ने जारी किए आदेश
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही से हुई वार्ता के बाद शिक्षा विभागीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में अधिनस्थ शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत परिवाद, शिकायत, प्रार्थना पत्र, आवेदन पत्र एवं किसी भी प्रकार की लिखित पत्रों की प्राप्ति रसीद दिए जाने की व्यवस्था की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के संदर्भ में सीडीईओ अमरसिंह देवडा ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्राथमिक, जिले के समस्त सीबीईओ, समस्त पीईईओ एवं संस्था प्रधान को सर्वोच्च प्राथमिकता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संघ प्रगतिशील के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि 12 फरवरी 2021 को सीडीईओ से संगठन की 22 बिंदुओं पर विस्तृत वार्ता हुई। इसके संदर्भ में सीडीईओ कार्यालय द्वारा 16 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्राथमिक, जिले के समस्त सीबीईओ, समस्त पीईईओ एवं संस्था प्रधान को निर्देशित कर प्रति माह शिक्षकों की प्रथम तिथि को नियमित रूप से वेतन आहरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अकारण किसी भी कार्मिक का वेतन नहीं रोकने, प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रों के बावजूद भी लोक सेवकों अथवा आमजन द्वारा प्रस्तुत आवेदन, शिकायत पत्र की प्राप्ति रसीद नहीं दी जाती है। इस पर विभाग ने संगठन की मांग पर प्राप्ति रसीद दिए जाने के आदेश जारी कर कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने, पीईईओ, डीडीओ, प्रधानाचार्य अपने अधिनस्थ कार्मिकों के स्थाईकरण होने पर शीघ्रताशीघ्र वेतन निर्धारित कर नियमित वेतन आहरण की व्यवस्था कर एरीयर राशि के समयबद्ध भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक सिरोही के क्षेत्राधीन विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा स्थाईकरण आवेदन प्राप्त होते ही जिला परिषद से अनुमोदन करवाकर शीघ्र ही स्थाईकरण आदेश जारी करने की व्यवस्था करने, सिरोही, शिवगंज, पिंडवाडा, आबुरोड के शहरी क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों को भरवाए जाने के ब्लॉकवार, पदवार सूची तैयार करते हुए विभागीय निर्देश की पालना के लिए निदेशक से उचित मार्गदर्शन कर कार्यवाही के दिए।
इनका कहना
सीडीईओ ने संगठन की 22 बिंदुओं की वार्ता में से 16 फरवरी को पांच, 19 फरवरी को 1 बिंदु की पालना के निर्देश दिए। संगठन ने सीडीईओ से वार्ता के शेष बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करवाने की मांग की हैं।
– धर्मेन्द्र गहलोत, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिक्षक संघ प्रगतिशील।