अगले साल होगी लॉन्च भारत में जीप 7-सीटर SUV (H6)
नई 7-सीटर जीप एसयूवी को इंटरनल इस्तेमाल के लिए H6 कोडनेम दिया गया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस साल के अंत में इसका अनावरण किया जाएगा भारत में मौजूदा दौर में जीप इंडिया की बिक्री में काफी गिरावट आई है और इसकी सबसे ज्यादा वॉल्यूम वाली जीप कम्पास एसयूवी भी अपनी चमक खो रही थी, लेकिन कंपनी ने हाल ही में इसे अपडेट देकर नए सिरे से मार्केट में पेश किया है, जिसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। जीप भारत में एक नई 7-सीटर एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका इस साल के अंत तक ग्लोबल डेब्यू होगा। कंपनी ने इस एसयूवी को इंटरनल इस्तेमाल के लिए H6 का नाम दिया है, जो कि भारत के लिए कंपनी का एक महत्वपूर्ण मॉडल भी होगा। चाकन में जीप इंडिया का प्लांट राइट-हैंड-ड्राइव एडिशन के उत्पादन का ग्लोबल हब होगा। बताया जा रहा है कि भारत में इस 7-सीटर एसयूवी (H6) का उत्पादन अप्रैल 2022 में शुरू होगा, जिसके मई या जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई जीप एसयूवी अपने प्लेटफार्म हाल ही में पेश की गई कंपास फेसलिफ्ट के साथ भी साझा करेगी। इस नई एसयूवी के फ्रंट बॉडी पैनल कम्पास की तरह होंगे, लेकिन बी पिलर में बदलाव किए जाएंगे। कार के रियर डोर में नया स्टाइल देखने को मिलेगा, जो कि Grand Cherokee L और Grand Wagoneer कॉन्सेप्ट जैसी नई जीप कारों की तरह हो सकता है। एसयूवी के लिए इंटीरियर भी कम्पास फेसलिफ्ट से लिया जा सकता है। इसके अलावा 7-सीटर जीप एसयूवी के साथ सनरूफ भी पैकेज का हिस्सा होगा, जबकि लक्जरी और उच्च-गुणवत्ता वाले केबिन सामग्री पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इस एसयूवी की सबसे मुख्य बात इसमें तीसरे पंक्ति की नई सीटों को भी जोड़ना है, जो कि इसे प्रीमियम बनाएंगी और मध्य पंक्ति में कैप्टन सीटों की उपलब्धता होगी। पावर देने के लिए नई जीप H6 एसयूवी को कम्पास में ड्यूटी कर रहा 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, लेकिन इसका पावर आउटपुट रेसियो करीब 200 hp के आसपास होगा। ध्यान रहे कि कम्पास में यह इंजन 173 hp की पावर का उत्पादन करता है। इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में नौ-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आ सकता है। हालांकि भारत के लिए जीप H6 में पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा या नहीं, यह अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन सात सीट वाली SUV के लेफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन (कोडनेम: H1) में सबसे ज्यादा संभावना ब्रांड के नए 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, फॉक्सवैगन तिगुआन आलस्पेस और स्कोडा कोडियाक जैसी प्रीमियम कारों से होगा।