डिस्कॉम में तकनीकी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर जारी
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने फील्ड में लगे अभियंताओं और तकनीकी कर्मचारियों का आह्वान किया है कि वे बिजली संबंधी कार्य करते समय सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करे। सुरक्षा उपायों को पूरी तरह समझ व उसकी पालना कर ही वे बिजली लाइन पर कार्य शुरू करे।
सिंघवी न्यू पावर हाउस में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्मिक बिजली उपकरणों की भी पूरी जानकारी रखे और साथ ही उन्होंनें अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे इसकी मॉनिटरिंग करे। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्रालय के ग्रामीण विद्युतिकरण कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता टे्रनिंग व सुरक्षा एमएल मेघवाल ने बताया कि नेशनल टे्रनिंग प्रोग्राम के तहत इस स़त्र में अब तक 400 से ज्यादा ग्रुप सी और डी के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मेघवाल ने बताया कि सौ से ज्यादा इंजीनियरों को भी इस सत्र के दौरान प्रशिक्षण दिया गया है। कोरोना काल के बाद एक फरवरी 2021 से जोधपुर डिस्कॉम में आरम्भ हुआ यह प्रशिक्षण मार्च अंत तक जारी रहेगा। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता रवि वर्मा और डा. राकेश चौधरी कार्मिकों को प्रशिक्षण दे रहे है। प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने प्रशिक्षणार्थियों से बात की और उनसे उनके अनुभव भी सुने। इस दौरान निदेशक तकनीक के पी वर्मा, मुख्य अभियंता सुरक्षा के एल गूगरवाल, बेजोड के अध्यक्ष एम एल बेंदा भी साथ रहे।