विधायक लोढ़ा ने प्रतिभावान बालिकाओं को प्रशस्ति पत्रों से नवाजा
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी इंदिरा प्रियदर्शिनी तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के प्रमाण पत्र विधायक संयम लोढ़ा के हाथों से वितरित किए गए। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा, अध्यक्षता अमरसिंह देवड़ा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अति विशिष्ट अतिथि महेंद्र मेवाड़ा सभापति नगर परिषद सिरोही, जितेंद्र सिंघी उपसभापति नगर परिषद सिरोही तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती गंगा कलावंत जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सिरोही का रहा।
गार्गी ने शास्त्रात में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी: लोढा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने गार्गी, इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र एवं त्याग व तपस्या पर प्रकाश डाला। प्राचीन काल में जब नारी शिक्षा बहुत मुश्किल थी कुछ समय गार्गी ने शास्त्रात में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी थी। श्रीमती इंदिरा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरु की इकलौती संतान थी। नेहरूजी ने अपने जीवन के 10 वर्ष जेल में बिताए थे। इंदिरा गांधी की माता गंभीर बीमारी के कारण विदेशों में उपचारित थी, लेकिन विकट परिस्थितियों में भी इंदिरा गांधी ने देश सेवा का जज्बा नहीं छोड़ा। नेहरू परिवार का हर सदस्य बलिदानों के लिए जाना जाता है। समारोह में सिरोही पंचायत समिति की बाइस छात्राओं को विज्ञान में, सात छात्राओं को वाणिज्य में एवं साठ कला वर्ग की बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के प्रमाण पत्रों से नवाजा गया। इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार में कला वर्ग में पांच विज्ञान वर्ग में तीन एवं वाणिज्य वर्ग में बारह छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गार्गी पुरस्कार में प्रथम किस्त साठ बालिकाओं को तथा छप्पन बालिकाओं को द्वितीय किस्त के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार की राशि उनके खातों में राज्य सरकार द्वारा जमा करवा दी जाएगी।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पार्षद जितेंद्र ऐरन, पार्षद बालिका देवी, पार्षद भरत हीरागर, पार्षद धनपत सिंह राठौड़, पार्षद तेजाराम वाघेला, सह वृत पार्षद कांतिलाल खत्री, समाजसेवी प्रकाश प्रजापत एसीबीई प्रथम आनंद राज आर्य, एसीबीईओ द्वितीय दीपक गहलोत, कार्यक्रम अधिकारी देवेश खत्री, शिक्षा अधिकारी मूलशंकर मेघवाल प्रधानाचार्य जयप्रकाश रावल, प्रधानाध्यापक अमृतलाल माली, विद्यालय स्टाफ अभिभावक एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत ने सबका आभार जताया। मंच संचालन भंवरलाल सुथार तथा गोपालसिंह राव ने किया।