लीजरेंट की राशि का चैक कराया जमा
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। सिरोही तहसीलदार श्रीमती नीरज कुमारी ने पटवारी हल्का रामपुरा को लीजरेंट की राशि एक लाख पैतालिस हजार दो सौ रुपए राजकोष में जमा कराने के लिए लिखने पर उनके द्वारा वर्ष 2020-21 की जमा कराने के सिरोही दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड रानीवाडा कार्यालय रामपुरा तहसील सिरोही को मांग पत्र जारी किया गया। आदेश की पालना में लीजरेंट की वर्ष 2020-21 की राशि राजस्थान कॉ-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर संचालक जालोर सिरोही दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड रानीवाडा, कार्यालय रामपुरा के प्रतिनिधि लक्ष्मणसिंह ने 1,45,200 रुपए राशि का चैक तहसील कार्यालय सिरोही में जमा कराया।