ऑनलाइन एकल गीत प्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर। भारत विकास परिषद जोधपुर मारवाड़ शाखा द्वारा ऑनलाइन एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी सुधा गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सरदार दून पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन विश्नोई, आरव दाधीच और कृष्णा दवे ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये। शाखा स्तर और प्रान्तीय स्तर पर एकल गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सरदार दून स्कूल के छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षिका चारू लता, अजय, आकाश मेहता, बृजमोहन अग्रवाल, सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा, रेखा अग्रवाल ने शिरकत की। शाला की प्रधानाचार्य मयूरी खत्री ने परिषद का आभार व्यक्त किया।