पूर्व राज्य मंत्री गरासिया का जोधपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया
जोधपुर। अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान चुन्नीलाल गरासिया का जोधपुर आगमन पर वार्ड नंबर 19 उत्तर से आदिवासी भील समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बाबूलाल चौहान द्वारा साफा पहनाकर व डॉ रामदयाल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। वार्ड नंबर 19 के पार्षद कुसुमलता व समाजसेवी सुरेंद्र कुमार देवड़ा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा नगर निगम क्षेत्र में भील समाज की समस्याओं को अवगत कराया। इस में जाति प्रमाण पत्र की समस्या बीपीएल की सूची में गड़बड़ी तथा छात्रावास की कमी को अवगत कराया। जोधपुर में शिक्षा का स्तर में सुधार के लिए होने वाले प्रयासों को भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में समाज के मौजूद व्यक्ति वह महिलाएं उपस्थित रहे। संतोष देवड़ा गौरी शंकर किशन कुमार जागटिया अचरु राम प्रमेशवर डगला सुखदेव जी शंकर जी भांड राकेश कड़वा, संतोष जी प्रथम देव डगला। डॉक्टर, सोनू, डाली जी मधु आदि सभी मौजूद आदमी उपस्थित रहे।