राम मंदिर के निर्माण को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में उत्साह:- लालू सिंह सोढ़ा

  • श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ  निधि समर्पण अभियान जोरो पर
  • राममय हुई स्वर्णनगरी-जन जागरण का कार्य जोरों पर
(जगदीश गोस्वामी)
जैसलमेर। जैसलमेर जिले में बजरंग दल के विभाग संयोजक लालू सिंह सोढा के द्वारा संपूर्ण जैसलमेर जिले में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से निधि समर्पण अभियान के तहत गांव-गांव में जन जागरण का कार्य किया जा रहा है जिसके द्वारा प्रत्येक गांव तक जन जागरण हेतु रथ यात्रा ले जाकर ग्रामीणों को राम मंदिर के निर्माण में अपने समर्पण के प्रति जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है वही जैसलमेर जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तथा प्रत्येक सदस्य का राम मंदिर के निर्माण में समर्पण लगे इसके लिए गांव में रथ यात्रा घुमाई जा रही है।ग्रामीण क्षेत्र में जैसे ही रथ का प्रवेश होता है तो गाँव के ग्रामीण सामने मोटरसाइकिल व वाहन लेकर स्वागत करने के लिए आ जाते है तथा महिलाओं के द्वारा कलश लेकर आते है महिलाओं द्वारा भजन मंडलियों के माध्यम से मंगल गीत गाये जाने लगे तथा पुरुषों के द्वारा भजन मंडलियों के द्वारा भजन गाकर राम के रथ का स्वागत किया जा रहा है।रथ यात्रा के माध्यम से राम भक्तों को राम मंदिर के निर्माण में निधि समर्पण के अपने दायित्वों के प्रति जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
सोढ़ा ने बताया कि जिस राम मंदिर के लिए 492 वर्षों तक हिंदू समाज ने संघर्ष किया तथा 76 संघर्ष किए तथा चार लाख से अधिक राम भक्तों ने अपने जीवन पुष्पों को प्रभु राम के चरणों में अर्पित कर दिया जिसके लिए आज हम सब हिंदू समाज को यह राम मंदिर बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है इसलिए बजरंग दल के विभाग संयोजक लालू सिंह सोढा द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में संपूर्ण जैसलमेर जिले के राम मंदिर समर्पण अभियान का नेतृत्व करते हुए समस्त हिंदू समाज को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है इस हेतु गांव-गांव में लगातार घूम कर रथ के माध्यम से तथा टोलियां बनाकर राम मंदिर हेतु समर्पण निधि एकत्र की जा रही है जिससे कि कोई भी राम भक्त अपने सहयोग के अवसर से छूटे नहीं। इसकी योजना बनाकर राम मंदिर के भव्य निर्माण में जैसलमेर जिले का अधिकतम योगदान हो सके इसकी योजना रचना बनाई जा रही है।
  • अब तक रथ यात्रा के दौरान 5 करोड़ की राशि हुई एकत्रित
श्रीराम मंदिर जन जागरण समिति के संयोजक लालू सिंह सोढा ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण का यह अभियान मल मास में चलेगा जो कि 15 जनवरी से आरंभ हुआ है जो कि 15 फरवरी तक चलेगा इस अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरण का कार्य चल रहा है जिसके तहत जिले में 2 रथ तैयार करके जिले भर से 110 गांवों में घुमाया गया जिसके तहत 110 स्थानों पर धर्मसभाओं का आयोजन किया गया तथा उनको राम जन्मभूमि के बारे में जानकारी दी गई तथा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण के लिए प्रेरित भी किया गया। जैसलमेर जिले को 10 भागों में बंटा गया है 8 खंड तथा 2 नगरों में तथा इसके नीचे 77 मंडलों में बांटकर कार्य का विभाजन किया गया है, जिससे कि सभी गांवों तथा सभी घरों तक पहुंचने में आसानी रहे। आज तक कुल 5 करोड़ की राशि एकत्रित की गई है।
  • एक नजर-सोढ़ा के प्रयासों पर
सोढ़ा वर्तमान में बजरंग दल के विभाग संयोजक है आप पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री के पद पर भी रह कर राजस्थान में छात्र राजनीति का नेतृत्व भी कर चुके है। वही हिंदुत्व के हर कार्य में हमेशा अग्रिम भूमिका में रहते है। राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सबसे बड़े पथ संचलन जाग्रत हिन्दू महासंगम पोकरण 2018 के कार्यक्रम में लगातार 1एक वर्ष तक विस्तारक के रूप में भी आपने समय दिया है। वर्तमान में राममंदिर निर्माण के इस अभियान में विस्तारक के रूप में अपना पूरा समय दे रहे है जो कि गाँव-गाँव में जाकर राम मंदिर निर्माण के इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button