कौमी एकता के तहत आज जनप्रतिनिधि पेश करेंगे चादर
जोधपुर। आफताबे जोधपुर शहंशाहे विलायत हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह रहमतुल्लाहि अलैहि का 118वां उर्स के मौके पर उर्स के सभी कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के कारण रस्मी तौर पर अदा किए जा रहे हैं। रविवार को कौमी एकता के तहत शहर के जनप्रतिनिधि चादर पेश करने दरगाह आएंगे।
दरगाह नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई ने बताया कि शनिवार को मोहम्मद अय्यूब मीनाई व अब्दुर्रज्जाक मीनाई के यहां से चादर शरीफ़ अक़ीदत व एहतराम के साथ जोहर की नमाज के बाद दरगाह लाई गई, जहां सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन नजमी चिश्ती व नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई के हाथों से पेश की गई। इस मौके पर पीर कमरूल हसन मीनाई, पीरजादा फैजुल हसन लतीफी, औलिया मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल कलाम नूरी, मोहम्मद रिजवान, शहजाद बेग मिर्जा, आरिफ खान लतीफी, नईम मीनाई आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मुल्क में अमनो अमान व आपसी भाईचारा के लिए विशेष दुआ भी की गई।
दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि उर्स के कार्यक्रमों के तहत रविवार को महफिल सिमाअ का कार्यक्रम होगा तथा शहर के जनप्रतिनिधियों में शहर विधायक मनीषा पंवार, प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान, सईद अंसारी इत्यादि कौमी एकता के तहत चादर पेश करने दरगाह आएंगे।