तेजसिंह भाटी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 23 से
जोधपुर । डीजी डिस्कवरी के तत्वावधन में द्वितीय तेजसिंह भाटी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 23 फरवरी से वीरू क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेला जाएगा। आयोजन सचिव सुखदेव सिंह देवल ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक 25 – 25 ओवर के होंगे वहीं सेमीफाइनल मैच 30-30 व फाइनल 40 ओवर का खेला जाएगा। देवल ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज के लिए कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक टीमें 19 फरवरी तक अपनी प्रविष्टियां न्यू इगल स्पोर्ट्स जुगल जी को दे सकते है।