जैसलमेर – फल, सब्जी मण्डी व्यापारियों की हड़ताल समाप्त
- रविवार से पूर्ववत शुरू हो जाएगा कारोबार
जैसलमेर। जैसलमेर में फल-सब्जी व्यापारियों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। अब 7 फरवरी, रविवार से फल-सब्जी प्रांगण में पहले की तरह ही व्यापार होने लगेगा।
यह निर्णय कृषि उपज मण्डी के प्रशासक, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना की अध्यक्षता में शनिवार को एडीएम चैम्बर में फल सब्जी मण्डी समिति के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में मण्डी सचिव मनोज ढेनवाल, फल-सब्जी मण्डी समिति के अध्यक्ष तोलाराम, उपाध्यक्ष विजयकुमार माली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त फल-सब्जी मण्डी समिति के पदाधिकारियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और बताया कि 7 फरवरी, रविवार से फल-सब्जी प्रांगण में पहले की ही तरह व्यापार शुरू हो जाएगा।