47 रेलकर्मियों को मिला महाप्रबन्धक स्तर का पुरस्कार।

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल ने कार्यपालन के क्षेत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे की सम्पूर्ण कार्यकुशलता रनरअप शील्ड सहित 11 शील्ड प्राप्त की। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश द्वारा सम्पूर्ण कार्यकुशलता रनरअप शील्ड जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय को प्रदान की गई। इसके साथ ही जोधपुर रेल मंडल द्वारा 10 क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये जीती गई शील्ड भी जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय तथा शाखा अधिकारियों को प्रदान की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय द्वारा वर्ष 2019-20 के कार्य निष्पादन के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चारों मंडलों के विभिन्न विभागों को विजेता शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल को उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में वर्ष 2019-20 के लिये बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 10 क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये शील्ड तथा सम्पूर्ण कार्यकुशलता रनरअप शील्ड भी महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश द्वारा प्रदान की गई। है। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय तथा संबंधित शाखा अधिकारियों द्वारा विजेता शील्ड प्राप्त की गई।
रेल सप्ताह समारोह 2020 जयपुर के उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब जगतपुरा में सम्पन्न हुआ। समारोह में जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल को वाणिज्य विभाग की सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई शील्ड जोधपुर रेलवे स्टेशन के लिये, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश कुमार मीणा को इंजीनियरिंग विभाग की ट्रेक शील्ड, कार्य व पुल शील्ड, इंजीनियरिंग विभाग की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय चौधरी को बिजली विभाग ऊर्जा सरंक्षण शील्ड, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज व वैगन) रवि मीणा को कैरिज व वैगन शील्ड संयुक्त रुप में तथा सर्वश्रेष्ठ रैक अनुरक्षण शील्ड, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक गजराज सिंह चारण को परिचालन विभाग की समयपालन शील्ड तथा परिचालन सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड तथा वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर अनुज कुमार तायल को दूरसंचार विभाग की संकेत शील्ड संयुक्त रुप से महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश द्वारा प्रदान की गई।
समारोह में व्यक्तिगत पुरस्कार कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल रुप में प्रदान किये गये। जोधपुर रेल मंडल के उत्कृष्ट सेवाओं के विजेता एक अधिकारी 25 कर्मचारी तथा समूह के रुप में 21 रेलकर्मियों को जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में अपर मंडल रेल प्रबन्धक एन.के. शर्मा द्वारा पदक व प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गये।
जोधपुर मंडल के राजपत्रित स्तर के अधिकारी मंड़ल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर हुकमचन्द चावला को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जोधपुर मंडल के रणजीत सिंह, राजीव लखमेरा, राजकुमार जोशी, नरपत सिंह, मुहम्मद अली मंसूरी, दिनेश दत्त जोशी, दीनबन्धु कुमावत, रामनारायण, गौरव चौधरी, रमाशंकर मांझी, सलीम अन्सारी, राहुल श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार त्रिवेदी, घनश्याम जांगिड, मोहम्मद आबिद, सुनील कुमार झा, एस के विश्वास, रामेश्वर दास, सुरेन्द्र सिंह, रवि कुमार डंगायच, प्रहलाद कुमार मीणा, महेश गुर्जर, जोधपुर कारखाना के प्रकाश चन्द साँखला व सुमित कल्ला तथा भण्डार स्टोर डिपो के नरेन्द्र कुमार को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया गया। सामूहिक पुरस्कार में वाणिज्य विभाग के बृजेश व्यास व मुकेश गहलोत, परिचालन विभाग के चन्द्रभान, गोपाल सिंह, लक्षमण लाल लोहार, परमानन्द दुबे, रवि श्रीवास्तव, प्रदीप जोशी व गणपत सिंह, संकेत व दूरसंचार विभाग के अभय यादव, आदित्य कुमार नायक, विवेक कुमार सिंह, परमेश कुमार, व शिवनाथ, जोधपुर कारखाना के कैलाश चन्द्र, उमर फारुक, महेश सिंह राठौड, प्रकाश चन्द्र शर्मा, लोकेश व प्रहलाद बिजारनिया को सम्मानित किया गया।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button