नगर परिषद सभापति ने किया पार्षद धवल का सम्मान
सिरोही। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंपायरिंग पैनल परीक्षा 2020 मैं चयन होने पर पार्षद भरत कुमार धवल का नगर परिषद सिरोही के सभापति महेंद्र जी मेवाड़ा ने पुष्पाहार पहनाकर सम्मान किया एंव उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर पार्षद तेजाराम वाघेला, सुधांशू गॉड ,राजेन्द्र राणा एव वरिष्ठ कांग्रेसी एव पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव मुख्तियार खान(बाबू भाई) समाजसेवी वसीम जय हिंद, तरुण कुमार राठौड़,तलसाराम राणा, हरिओम दत्ता एवं अमजद भाई आदि मौजूद रहे