विधायक लोढा को दी जन्मदिन की बधाई
सिरोही। विधायक संयम लोढा के जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक संयम लोढा के आवास पर जाकर पुष्पहार भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई देकर लम्बी आयु की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्तियार खान उर्फ बाबूभाई, पूर्व उप प्रधान शिंगवंज मोटा देवासी, पार्षद तेजाराम वाघेला, भरत धवल, प्रवीण सिंह निम्बोडा व वसीम जयहिंद, अमजद खान, जावेद खान एवं जिगर भाई आदि मौजूद थे।