वीरू क्रिकेट एकेडमी की जीत में बीरबल बिश्नोई चमके

जोधपुर। स्थानीय वीरू क्रिकेट एकेडमी मैदान पर चल रही जोधपुर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में मंगलवार को बीरबल बिश्नोई के ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत वीरू क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जय विजय मेडिकल को 41 रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया वही ए वन मार्बल की टीम ने हैप्पी एकादश की टीम को 29 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। वीरू क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए जिसमें सुरेश चौधरी ने 77 एवं बीरबल बिश्नोई में 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। यशवीर चौधरी व गुलशन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जय विजय मेडिकल की टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई । गुलशन ने 26 रन बनाए। बीरबल बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। दूसरे मैच में एवन मार्बल की टीम निर्धारित 25 ओवर में 185 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें गौरव चौधरी ने 48 व वरुण चौधरी ने 39 रन बनाए। रिछपाल ने 4 विकेट और शुभम ने 3 विकेट लिए। जवाब में हैप्पी इलेवन की टीम 24 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई। शाहरुख पठान ने 46 रन की पारी खेली। तरुण चौधरी ने दो विकेट लिए । बुधवार को पहला सेमीफाइनल फॉल्कन क्लब व मां बिल्डर्स के मध्य खेला जाएगा, दूसरा सेमीफाइनल ए वन मार्बल व वीरू क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला जाएगा। सेमीफाइनल 30-30 ओवर के खेले जाएंगे।
Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button