डिस्कॉम एमडी ने विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॅाम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने जोधपुर जिला वृत के उटाम्बर व ढाढणिया विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया। निदेशक तकनीकी केपी वर्मा भी साथ थे।
प्रबंध निदेशक व निदेशक तकनीकी केपी वर्मा ने उपभोक्ता समाधान शिविरों का अवलोकन किया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि डिस्कॅाम द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए 23 जनवरी तक डिस्कॅाम के सभी वृत में समस्या समाधान शिविर आयोजित हो रहे है। इन शिविर में मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सन्तुष्टि सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रबंध निदेशक ने दोनो जीएसएस के निरीक्षण के दौरान कहा कि जहां कहीं ढीले तार हो, टेढे पोल हो उन्हें तुरन्त दुरस्थ किया जाए। जहां लाइन ज्यादा क्रासिंग कर रही हो उन्हें जहंा तक संभव हो सही करावे। उन्होंने जीएसएस पर नेम प्लेट व पोल पर फीडर का नाम लिखवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहंा सिंगल फेज का तय सीमा से ज्यादा लोड आ रहा है उसे काटा जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि लाईनों पर कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जावे व पूरी सावधानी से लाईनों पर कार्य किया जाए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता बालेसर अनिल कुमार व सहायक अभियंता के आर परमार से उपभोक्ता शिविरों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।