वेब सीरीज तांडव पर रोक लगाने की मांग

सिरोही। भारत चाणक्य परिषद ने आईबी, सेंसर बोर्ड तथा भारत सरकार से वेब सीरीज तांडव पर रोक लगाने की मांग की है। परिषद के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह राव ने बताया कि इस वेब सीरीज मे सनातन तथा हिंदू धर्म संस्कृति तथा देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। दृश्यों में हिंदू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया है। कला के नाम पर इस प्रकार का भद्दा प्रदर्शन क्षम्य नहीं है। इस वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान, निदेशक अली अब्बास जफर, कलाकार जीशान अय्यूब तथा डिंपल कपाड़िया पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जोधा अखबर, पद्मावती, मणिकर्णिका, ए सुटेबल बोय, लक्ष्मी बम, पीके सहित दर्जनों फिल्मों के बाद भी किसी निदेशक व कलाकारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं होने से लोगों की आस्था व धर्म संस्कृति से खिलवाड़ जारी है। इनके खिलाफ अब कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।