लापसी वितरण व भजन संध्या 14 को
जोधपुर। सुरपुरा बांध रोड स्थित दिव्या नगर धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर विशिष्ट संतों के सान्निध्य व दिव्या नगर धाम के गादीपति भरत कुमार दाधीच की उपस्थिति में गौमाताओं के लिए लापसी वितरण व भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसके पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। दिव्या नगर धाम के मंदिर प्रांगण में भजन संध्या एवं गौमाताओं के सेवार्थ पोस्टर का विमोचन धाम के गादीपति भरत कुमार दाधीच के सान्निध्य में ब्राह्मण महासभा राजस्थान के उपाध्यक्ष कमल जोशी, रमेश बिसावा, सनातन ब्राह्मण महासभा के सचिव हरीश चाडवासरा, रजत गौड, बलवीर विश्नोई, चेनाराम खेाजा, रामेश्वर दाधीच, मुकेश करेशिया, हेमंत महाराज, दौलाराम, नंदकिशोर शर्मा, गणपत भेडा, महेंद्र गौड, ओम गौड, रामस्वरूप लखारा एवं प्रेरणा द्विवेदी, सीमा दाधीच, सरिता करेशिया एवं समस्त गौ भक्तों की उपस्थिति में किया गया।