थानाराम महाराज की पुण्यतिथि पर किया सत्संग
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार की अध्यक्षता में महंत थानाराम महाराज की 22वीं पुण्यतिथि पर गृह जीर्णोद्वार एवं सम्मान सत्संग समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह का आयोजन माधोबाग सफीला समन्वय विकास समिति के अध्यक्ष महंत ओमप्रकाश घुस्सर के तत्वावधान में माधोबाग/सफीला बस्ती में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय गुरु गादीपति महर्षि नवल आश्रम के सुनील महाराज द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन मंगतुराम डंडोरिया एवं विजय कण्डारा द्वारा किया गया। विधायक मनीषा पंवार एवं पार्षदों का नवल शास्त्र ने साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लियाकत अली रंगरेज, जगदीश लाल माथुर, पार्षद राहुल पाराशर, आचार्य रामचन्द्र गुजराती, अख्तर खांन, पार्षद राकेश धारू, सुरेश शर्मा, कीर्ति गुन्द, इलियास मोहम्मद, अशोक परिहार, विजय परिहार, महंत राधेश्याम धारू, संत महन्त भक्तजन एवं स्थानीय निवास उपस्थित रहें।