राज्यसभा सांसद ने किया कैलेंडर का विमोचन
जोधपुर। भारत विकास परिषद जोधपुर महानगर के नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन सर प्रताप लॉ कॉलेज के मूट कोर्ट में हुआ। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर, परिषद के राष्ट्रीय सेवा प्रकल्प समिति के सदस्य अनिल गोयल, लाचू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो आरएल माथुर, प्रान्तीय महासचिव जेपी शर्मा, जिला प्रमुख भा वी प लोकेश मित्तल द्वारा विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में परिषद को आवश्यकता अनुसार हर संभव सहायता देने का विश्वास दिलाया।अनिल गोयल ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्प द्वारा जो कार्य किए गए उनके बारे में सदन को बताया। प्रो. आरएल माथुर ने प्रताप लॉ कॉलेज और भारत विकास परिषद् के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में पुखराज फोफलिया, किशनदास बिड़ला, दिनेश शर्मा, अजय माथुर, निरंजन माथुर, मुकेश माथुर, संजय माथुर तथा परिषद और नव शिक्षा समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। मन्च का संचालन डॉ. प्रभात माथुर ने किया।