पौधारोपण किया, 40 चरण पादुकाओं का वितरण
जोधपुर। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह परिसर में किशोर न्याय बोर्ड के प्रिन्सीपल मजिस्ट्रेट ललित डाबी द्वारा फलों के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा राजकीय गृह में आवासित गृह बालकों को 40 चरण पादुकाओं का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, सचिव सुरेशचन्द्र भूतड़ा, वित्त सचिव पुखराज फोफलिया, संयोजक अजय माथुर उपस्थित होकर अपने हाथों से बालकों को चरण पादुकाओं का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य शशि वैष्णव, डॉ. सुनिला छापर, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बबिता शर्मा, जय भाटी, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह अधीक्षक मनमीत कौर सोलंकी एवं समस्त राजकीय गृह स्टाफ उपस्थित रहे।