नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम 17 जनवरी से
सिरोही । अखिल भारतीय भारत रत्न नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 124वीं जन्म जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम 17 से 23 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। नेताजी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी लुंबाराम मेघवाल ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रमानुसार 18 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा।