जिला कलेक्टर अंशदीप ने किया बलिदान दिवस के पोस्टर का विमोचन
पाली। जिला कलेक्टर अंशदीप व कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने आज ऐतिहासिक युद्ध गिरी सुमेल में शहीद हुए वीरों पर आधारित बलिदान दिवस के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि मारवाड़ की धरती वीरों की धरती है।पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि गिरी सुमेल युद्ध के बाद शेरशाह सूरी ने कहा कि एक मुट्ठी बाजरे के लिए मैं दिल्ली की सल्तनत खो बैठता।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा की 546 (पांच सौ सिलाइस) साल पहले हुए गिरी सुमेल युद्ध मे मारवाड़ के 8 (आठ) हजार सैनिकों ने वीर शिरोमणि राव कुंपा,राव जैता, राव खींवकरन, राव पँचायन, राव अखेराज सोनगरा,राव अखेराज देवड़ा, राव सूजा, मान चारण, लुंबा भाट के नेतृत्व में शेरशाह सूरी की 80 (अस्सी) हजार सैनिकों की सेना से युद्ध लड़ा था, उसी की स्मृति में प्रति वर्ष 5 (पांच)जनवरी को बलिदान दिवस पर गिरी सुमेल युद्ध के वीर शहीदों को नमन किया जाता है।कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा की गिरी सुमेल युद्ध इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा की युवाओं को वीर शहीदों के जीवन से राष्ट्रभक्ति की सीख मिलती है।