अभियान का तख्तियों के माध्यम से विमोचन
जोधपुर। जोधाणा कैनल क्लब ने अपने सेवादार भानुप्रकाश एवं सन्नी के जन्म दिवस पर आगामी मुहिम स्वच्छ जल, स्वस्थ आज व कल का तख्तियों के माध्यम से विमोचन किया।
जोधाणा केनल क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि चौखा रोड स्थित उम्मेद सागर तालाब पर तख्तियों से विमोचन किया। क्लब अब 3 जनवरी को सुबह उम्मेद सागर तालाब के चारों ओर फैले कचरे के खिलाफ स्वच्छता करके आमजन में जागरूकता फैलाने की मुहिम शुरू करेगा। अब जोधपुर में जलाशयों व तालाबो स्वच्छ रखने से स्वच्छ जल स्वस्थ आज व कल के महत्व बताएगा। कार्यक्रम में राजेंद्र पाल आर्य, सुरेश परिहार, भवानी सिंह, धर्मेंद्र भाटी एवं आबिद खान मौजूद थे।