नो मास्क नो एंट्री के तहत नुक्कड नाटक का आयोजन
सिरोही। नगर परिषद टीम द्वारा नो मास्क नो एंट्री जन आंदोलन के तहत शहर के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आयुक्त महेन्द्रसिंह चौधरी ने कोरोना जागरुकता अभियान के तहत बताया कि कोरोना जागरुकता कार्यक्रम में नगर परिषद टीम निरंतर आमजन को जागरुक कर रही है। आज शहर के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपरिषद परिसर के बाहर, सरजावा गेट, राम झरोखा मैदान, भाटकड़ा चौराहा एवं अनादरा चौराहा आदि स्थानांे पर कोरोना वैश्विक महामारी के बारे मे संगीत एवं नृत्य के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। साथ ही आमजन को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। जिला परियोजना प्रबधंक हनुमान शर्मा ने बिना मास्क घुम रहे लोगो से मास्क लगाने का आग्रह कर मास्क लगाने को जागरुक किया ओर कहा कि कि घर से निकलने से पहले मास्क अनिर्वाय रुप से लगाकर निकले कोरोना अभी तक खत्म नही हुआ है, इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की सख्ती से पालना करें। इस दौरान राजस्व अधिकारी सुरेश जीनगर, जिला परियोजना प्रबधंक ओमसिंह राजपुरोहित,पार्षद शुधांसु गौड, मनोज पुरोहित, सफाई निरिक्षक प्रवीण माली, सीओ हरीश गोस्वामी, सफाई कार्मिक मदन मीणा, रवि, मोतीलाल, शैतानसिंह, प्रमोद वाघेला, तरुण कुमार, ललित आदि उपस्थित थे।