प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर टूलकिट वितरित किए
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का 41 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण के समापन में प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रमाण-पत्र व उससे सम्बन्धित टूलकिट वितरण किये गये। आईसीआईसीआई आरसेटी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का राद्वट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का एक भाग है, जो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित एवं आईसीआईसीआई फाउन्डेशन द्वारा समावेशी विकास के लिये संचालित है।
समारोह में आरसेटी के संयुक्त निदेशक सुरेन्द्रसिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को समय प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी व उनको बताया कि आरसेटी स्वरोजगार पर लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में कौशल विकसित करने के उपरान्त उन्हें मुख्यतया रोजगार व स्वरोजगार दिलवाना है। कार्यक्रम में आरसेटी से जितेश आडवानी, मास्टर ट्रेनर सीमा, ठाकरराम पटेल, सवाईसिंह, नरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। संस्था में आगामी समय में बैंक मित्र, टू-ंव्हीलर सर्विस, ऑफिस एडमिनिस्ट्रशन, फोटोग्राफी, ब्यूटी पार्लर, रिटेल एण्ड सेल्स, हाउस वायरिंग, कम्पयूटराइजड एकाउटिंग इलेक्ट्रिकल कार्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगे।