दक्षिण महापौर व उपमहापौर का किया स्वागत
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 19ई मौहल्ला विकास समिति की तरफ से पार्क में नवनिर्वाचित दक्षिण महापौर व वार्ड पार्षद वनिता सेठ तथा उप महापौर किशन लड्ढा का स्वागत समारोह रखा गया। समिति सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने स्वागत भाषण में मौहल्ले व कॉलोनी में किए गए कार्य की जानकारी सदन को देकर मेहमानों का स्वागत किया। महापौर ने स्वागत भाषण के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि पूरे वार्ड में समय समय साफ़-सफ़ाई, घर-घर कचरा संग्रहण, रोड-लाइट आदि का रख-रखाव और अन्य कार्य किए। माल्यार्पण करते समय उन्होंने सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत करने हेतु सचिव सुरेश चंद भूतड़ा को कहा। उन्होंने कहा कि स्वागत के असली हकदार यही है। इस पर सभी कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। उप महापौर किशन लड्ढा ने कहा कि विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। विकास के कार्य करने हेतु दरवाजे हमेशा खुले हैं। मधु भूतड़ा, सुमन माथुर, संध्या अग्रवाल, निर्मला धूत, मैना मूथा द्वारा महापौर को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समिति के सभी पदाधिकारियों ने महापौर व उपमहापौर को मोमेंटो देकर स्वागत किया। मंच का संचालन प्रदीप गेहानी ने किया। प्रोग्राम में उपाध्यक्ष लक्ष्मण सोनी, कोषाध्यक्ष रमेश नाथ माथुर, संरक्षक नारायण सिंह, कमलेश गोयल, तखत सिंह, रमेश मुथा, नरेंद्र धूत, मंगतराम खत्री, खुशाल सोनी, महेश माथुर, दिनेश माथुर, नवीन डाबी, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।