प्लाज्मा डोनेशन के लिए उड़ान फाउंडेशन की पहल
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। इन दिनों कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप और प्लाज्मा की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उड़ान फाउंडेशन ने आमजन को प्रेरित कर अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव शुरू किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि इन दिनों बहुत से जरूरतमंदों को प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ रही है और यह जीवन रक्षक के रूप में भी कारगर है। इसीलिए फाउंडेशन ने आमजन को एप्रोच किया जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं और प्लाज्मा डोनेशन करने की इच्छा रखते हैं। इसी से प्रेरित होकर इंजीनियर शहजाद खान ने एमडीएम अस्पताल में लैब टेक्नीशियन मोहम्मद तौसीफ के सहयोग से प्लाज्मा डोनेट किया। वरुण के अनुसार फाउंडेशन पहले भी आमजन को प्रेरित कर प्लाज्मा डोनेट करवा चुका है। साथ ही इस प्रक्रिया को नियमित रखने और अन्य आमजन से भी संपर्क करने की रूपरेखा बनाई है। प्लाज्मा डोनेट करने वाले इंजीनियर शहजाद ने बताया कि वह भी नियमित अंतराल में जरूरत पडऩे पर प्लाज्मा डोनेट करते रहेंगे।