संविधान दिवस एवं कोविड-19 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सेवा भारती समाचार।
सिरोही। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सिरोही की ओर से पिण्डवाडा ब्लॉक के वीरवाडा गांव में आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पुर्व प्रसार के लिए संगोष्ठी, प्रदर्शनी व शपथ के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि संविधान सभा के प्रारुप समिति के अध्यक्ष डाॅ भीमराव अम्बेडकर के 125वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर 26 नवम्बर, 2015 से संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, संविधान सभा में संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया एवं गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। 26 नवम्बर का दिन संविधान के महत्व का प्रचार करने और डा0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रचार करने के लिए चुना गया था। डा0 भीमराव अम्बेडकर को संविधान के मुख्य वास्तुकार और एकजुट भारत के लिए माना जाता है। भारत का संविधान लिखित और विस्तृत है। संविधान में दिए गए मूल अधिकारों का उपयोग प्रत्येक भारत का नागरिक कर सकता है। गहलोत ने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए उचित व्यवहार के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई। सरपंच वीरवाडा योगेश कुमार रावल ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क को उचित तरीके से पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना एवं समय-समय पर हाथ धोने की ग्रामीणजनों से अपील कर शपथ दिलाई। सीएमएफ के सोनल बंसल ने हाथ धुलाई के सही तरीके एवं महत्व पर प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी बलवंतसिंह, वार्डपंच बाबूसिंह, पप्पू कुमार, पवनी देवी, लक्ष्मण कुमार एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे!